संवाददाता.
नई दिल्ली. 25 दिसंबर. गंगा दीप समाज सेवा संस्था ने क्रिसमस पर एक नई पहल करते हुए स्कूली बच्चों एवं जरूरतमंद बच्चों को उपहार बांटे.

यमुना किनारे झुग्गी बस्ती में आयोजित इस उपहार वितरण समारोह में आए हुए सभी बच्चों को ईसा मसीह के बताए हुए रास्ते पर चलने की सीख देते हुए संस्था के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों तक यह उपहार बांटने की पहल संस्था ने इसलिए शुरू की है, ताकि सभी बच्चे फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर सकें. यह भी पढ़ें : लियो क्लब ने कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ मनाई दीवाली इस अवसर पर सभी बच्चों को उपहाररूपी खिलौने, खाद्य सामग्री एवं क्रिसमस की टोपियां दी गर्इं.

इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम में हम त्यौहारों के साथ-साथ बच्चों को शिक्षा के प्रति भी जागरुक करते हैं. कार्यक्रम में समाजसेवी मनी बंसल, दीपक वत्स, हरकिशन पिंडारा, विशाल कसाना गुर्जर आदि मौजूद थे.